जितेन्द्र दास
हिरणपुर (पाकुड़) : हिरणपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र कदमटोला के रहने वाले 29 वर्षीय कुणाल रविदास ने पेजल एवं स्वच्छता विभाग पर सिविल में जूनियर इंजीनियर बन कर ना सिर्फ अपना भविष्य को उज्वल बनाया है बल्कि माता पिता के साथ हिरणपुर प्रखंड का नाम को भी रोशन किया है। गुरुवार को राजधानी रांची में राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कुणाल को पेजल एवं स्वच्छता विभाग में जूनियर इंजीनियर सिविल पद पर नियुक्ति पत्र दिया और वह मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर गौरवान्वित है। कुणाल ने बताया कि कड़ी मेहनत,लगन तथा माता पिता एवं गुरुजनों सहित रिश्तेदारों का आशीर्वाद से इस मुकाम को हासिल किए है । साथ ही बताया कि गांव के विद्यालय से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त किया, प्लस टू उच्य विद्यालय हिरणपुर से मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में अवल नम्बर से पास कर दुमका से इंजीनियरिंग की पठाई कर वर्ष 2023 में जेडीएलसीसीई द्वारा निकली गई वेकेंसी में परीक्षा में पास कर इंजीनियर बना।
