पलामू : पलामू जिले में एक ग्रामीण चिकित्सक का अपहरण कर लिया गया है. इससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. ग्रामीणों ने जपला-छतरपुर मार्ग को गम्हरिया के पास जाम कर दिया है.
पलामू में डॉ रहमान खान का शाम को हुआ अपहरण
पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सक डॉ रहमान खान का सोमवार (26 फरवरी) की शाम करीब 7 बजे अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. ग्रामीणों ने इस तरह से एक डॉक्टर के अपहरण के विरोध में जपला-छतरपुर मार्ग को जाम कर दिया.
डॉ रहमान खान का अब तक सुराग नहीं, पुलिस ने रोड खाली कराया
समाचार लिखे जाने तक डॉ रहमान खान का कोई सुराग नहीं मिला है. हुसैनाबाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. ग्रामीणों के विरोध के कारण जपला-छतरपुर मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है. लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने सड़क से हटाया और रोड को खाली करवा लिया. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
