विष्णुगढ़/जीवन सोनी
विष्णुगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत करगालो पंचायत में मुखिया मोतीलाल महतो के द्वारा जनहित में 15 वें वित्त आयोग के तहत करगालो के ज्ञानगढ़ा जोरीवा नाला में स्नान घाट का निर्माण, करगालो में गांगो साव के घर से तालो साव के घर तक नाली निर्माण, करगालो में पंचायत भवन की चारदीवारी, करगालो के लोटवाबान्ध आँगनबाड़ी केंद्र की चारदीवारी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से पंसस जुगल कुमार महतो,पंचायत सचिव दीपक दास,उप-मुखिया प्रतिनिधि तुलसी महतो,समाजसेवी रामचंद्र यादव,दुर्गा साव,इंद्रनाथ सिंह, हीरालाल महतो,कैलाश महतो,बासुदेव महतो,खूबलाल महतो,पुष्पलाल ठाकुर,बुलाकी सिंह,सावन कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।
