इचाक: बोंगा में श्री श्री 1008 शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह शिव शक्ति होमात्मक नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर किया गया कलश यात्रा का आयोजन ।कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब। भक्तों ने 3500 कलश लेकर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया। कलश बोंगा शिव मंदिर से लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए सेवाने नदी नगवॉ पहुंचा । बनारस से आए आचार्य तीर्थ देव त्रिपाठी एवं धर्मेंद्र शास्त्री के द्वारा मंत्र उच्चारण कर गंगाजल कलश में भरकर पुनः मंदिर पहुंचा। सैकड़ो भक्तों द्वारा जय श्री राम ,हर हर महादेव से गूंज उठा भक्तिमाय इलाका । कमेटी के अध्यक्ष भागवत मेहता एवं सचिव उमेश मेहता ने बताया कि 9 दिन तक चलने वाले आज्ञ कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के जागरण ,प्रवचन ,नाट्य कला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, कांग्रेस नेता डॉ. आरसी मेहता, जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, जिप सदस्य रेणु देवी, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत मेहता ,कांग्रेस नेत्री रेणु कुमारी, 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम , बीजेपी सांसद ओम प्रकाश मेहता, मुखिया मोदी मेहता,समाजसेवी जयनंदन मेहता, इंद्रदेव मेहता, राजेंद्र मेहता, राजेश मेहता, अशोक मेहता, जागेश्वर मेहता के अलावे सैकड़ो भक्त हुए शामिल। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष भागवत मेहता, दशरथ कुमार मेहता, सचिव उमेश मेहता, कोषाध्यक्ष मुकेश प्रसाद मेहता ,अजय मेहता, रामचंद्र मेहता, सुभाष मेहता, मुरली मेहता ,दिलीप मेहता, मिथिलेश कुमार मेहता, विनोद कुमार ,वीरेंद्र मेहता, बालेश्वर मेहता के अलावे दर्जनों ग्रामीण शामिल है।
बोंगा में शिव मंदिर उद्घाटन सह कलश यात्रा का किया गया आयोजन
RELATED ARTICLES
