जामताड़ा/चंदन सिंह
सरखेलडीह स्थित ज्यूडिशियल क्लोनी में शिवमंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर माँ चंचला मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ काफी संख्या में महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई जो बाजार होते हुवे ज्यूडिशियल क्लोनी पहुँची। जहाँ जल अर्पित कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शिवमंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मौके पर समाज सेवी जीतू सिंह ने बताया कि आज ज्यूडिशियल क्लोनी में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है जिसे लेकर मां चंचला मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई है। आज से तीन दिनों तक यहां भक्ति कार्यक्रम आयोजित की जायेगी, जिसमें महाआरती, भजन संध्या के अलावे अन्य भक्ति कार्यक्रम निर्धारित है। आज की कलश यात्रा में जामताड़ा नगर के माता बहनोँ के साथ प्रबुद्ध नागरिक व अन्य लोग शामिल हुवे हैं।
