जामताड़ा/चंदन सिंह
मिहिजाम के अंबेडकर नगर स्थित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु आयोजित भव्य कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेता बिरेंद्र मंडल शामिल हुए। नव निर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु बड़े ही धूमधाम के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में माताएं बहनें माथे पर कलश लेकर चल रही थी और बड़े बड़े ध्वजा पताके लेकर पीछे पीछे श्रद्धालुगण चल रहे थे। नव निर्मित शिव मंदिर के शुभ उपलक्ष पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान 8 मार्च तक प्रतिदिन आयोजित होगी।बड़े ही धूमधाम के साथ 8 मार्च को नव निर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और प्रातः 8 बजे मुख्य कथावाचक आचार्य सोनू पाठक जी महाराज के द्वारा शिव पुराण की महिमा सुनाई जाएगी और सांध्यकालीन भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा।साथ ही 7 मार्च को नगर भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया हैं। मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता बिरेंद्र मंडल ने कहा कि यह बहुत बड़ी सौभाग्य की बात हैं की मिहिजाम स्थित अंबेडकर नगर में सभी शिव भक्तों के सहयोग से शिव मंदिर का निर्माण हुआ हैं। इस शिव मंदिर के निर्माण में समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का बहुत ही अहम भूमिका रही हैं। आज इस नव निर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु बड़े ही धूमधाम और पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर 8 मार्च को बड़े ही धूमधाम और संपूर्ण धार्मिक रितिरिवाज के साथ शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
