पाकुड़ : देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री भाजपा के वरिष्ठ व दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न की घोषणा से पूरे देश के के साथ-साथ पाकुड़ भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ट्वीट कर यह जानकारी साझा किया हे।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने भाजपा का वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने की फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान अनेक भूमिका में देश के विकास, राजनीति और राष्ट्रनीति में अपना अतुलनीय और प्रेरणास्पद योगदान दिया है।उनका सफर जमिनी स्तर पर कार्य करने से प्रारंभ होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का रहा है।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के संस्थापक सदस्य नानाजी देशमुख के बाद में सम्मान पाने वाले भाजपा के तीसरे नेता है।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए लालकृष्ण आडवाणी की बधाई दिया।
लालकृष्ण आडवाणी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान की घोषणा से भाजपा खेमे में हर्ष
RELATED ARTICLES
