रांची: होली में मौसम शुष्क रहेगा. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं, लेकिन बारिश नहीं होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 30-31 व न्यूनतम तापमान 17-18 डिग्री सेसि के बीच रह सकता है. झारखंड में बंगाल की खाड़ी में बने टर्फ का असर समाप्त हो गया है. शुक्रवार को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा. कहीं बारिश नहीं हुई. राजधानी हल्के बादल रहे. दिन में धूप भी खिली थी. आगे भी इसी तरह की स्थिति रहेगी. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 28 मार्च तक बारिश नहीं होगी. पूरे राज्य की स्थिति इसी तरह रहेगी.
चार से पांच डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान
राजधानी का न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेसि बढ़ेगा. शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेसि के आसपास रहा. यह 18 से 19 डिग्री सेसि के बीच रह सकता है. यही तापमान मार्च के अंत तक रहने का अनुमान है. मौसम में बदलाव होने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान तेजी से बढ़ेगा. धूप कड़ी होगी.
हल्की बारिश में सड़क बन जाती है दलदल, पैदल चलना भी मुश्किल
जमशेदपुर के गालूडीह में फूलडुंगरी से झाटीझरना जाने वाली सड़क दो साल से बदहाल है. बारिश होने से सड़क दलदल बन जाती है. लोगों को चलना मुश्किल हो जाता है. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. दो दिन पहले हुई बारिश से सड़क पर जगह-जगह जल जमाव हो गया है. यह सड़क झारखंड को बंगाल से जोड़ती है. फुलडुंगरी हाइवे से यह सड़क बुरुडीह, बासाडेरा, डाइनमारी, माकुली होते हुए झाटीझरना जाती है. इस सड़क पर हजारों लोग आश्रित हैं. सरकारी और विभागीय दांव पेंच के कारण सड़क का निर्माण अधर में लटका है.
मौसम विभाग ने किसानों के लिए जारी की एडवाइजरी
बिरसा कृषि विवि ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जो किसान करेला की खेती करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द खेत की जुताई कर बीज को 1.25 से 1.5 मीटर की दूरी पर थाले में लगायें. वैज्ञानिकों ने कहा है कि तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है, जो मछलियों के विकास के लिए अनुकूल होनेवाला है. ऐसे में तालाब में मछलियों के लिए प्राकृतिक भोजन का समुचित उपाय करने के लिए मवेशी का गोबर और चूना का प्रयोग करें.
