दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट
झारखंड पार्टी हजारीबाग के लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार कुशवाहा तिलैया (झुमरा) निवासी के पिता सेवानिवृत्त डाक्टर (मलेरिया विभाग) पोखन नारायण कुशवाहा 84 वर्ष का शनिवार रात्रि 1:00 बजे आकस्मिक निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में परिजनों और ग्रामीणों का पार्थिव शव के अंतिम दर्शन के लिए राजकुमार कुशवाहा के पैतृक आवास तिलैया पर हजारों की तादाद में लोग पहुंचे और शोकाकुल परिवार को शोक संवेदना व्यक्त किया।
इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी शोकाकुल परिवार से मिले और शोक संवेदना व्यक्त किया। सभी ने
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने और उनके शोक संतप्त परिवार को ईश्वर इस दुखद क्षण को सहने की शक्ति दे इसकी कामना की। शनिवार को दिन के 11 बजे तिलैया मुक्ति धाम में दाह संस्कार किया गया।मुखाग्नि स्वर्गीय पोखन नारायण के बड़े पुत्र विजय कुशवाहा ने दिया ।
पोखन नारायण कुशवाहा के निधन की खबर जैसे ही लोगों को हुई पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पोखन नारायण कुशवाहा अपने पीछे पांच पुत्र ,पुत्रवधु और पोते पोती को छोड़ गए ।
