Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand News : रेलवे में एक मई से हड़ताल, 19 मार्च को...

Jharkhand News : रेलवे में एक मई से हड़ताल, 19 मार्च को दिया जायेगा नोटिस

धनबाद : रेलवे में हड़ताल की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग पूरी नहीं होने पर जेएफआरओपीएस की ओर से 19 मार्च को हड़ताल का नोटिस केंद्र सरकार को दिया जायेगा. एक मई की सुबह से रेल का परिचालन रोक दिया जाएगा और अन्य सभी केंद्रीय और राज्य सरकार के कार्य स्थलों पर कामकाज ठप कर दिया जायेगा. इसके लिए यूनियन की ओर से तैयारी की जा रही है.

28 फरवरी को दिल्ली में हुई बैठक : 28 फरवरी को नयी दिल्ली में गठित संयुक्त फोरम ( जेएफआरओपीएस ) की बैठक हुई, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग को लेकर 2023 में पूरे वर्ष चले आंदोलन, उच्च स्तरीय वार्ता और पत्राचार के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर आगे के आंदोलन की रूपरेखा पर फोरम के सदस्यों ने गहन विचार किया. यह जानकारी देते हुए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा ने बताया कि एक मई से होने वाली इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रेलवे, पोस्टल, डिफेंस आदि 36 लाख केंद्रीय कर्मचारी और राज्यों के अराजपत्रित एवं शिक्षक संघ के करीब 14 लाख कर्मचारी शामिल होंगे.

हड़ताल की तैयारी करने का आह्वान : इसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल केपीएनएम इंचार्ज मो ज्याऊद्दीन ने इंजीनियरिंग, विद्युत, लोको, ट्रैफिक, वाणिज्य, मेडिकल, डीआरएम कार्यालय सहित सभी विभागों के रेलकर्मियों से हड़ताल के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है.

रेल कर्मियों के बीच चल रहा है जागरूकता अभियान : सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष तथा सोमेन दत्ता सहित सभी धनबाद मंडल के 14 शाखाओं के शाखा अध्यक्ष और शाखा सचिव जेके साव, प्रशांत बनर्जी, बीके दुबे, उपेंद्र मंडल, एनके ख्वास, सुनील सिंह, आरएन चौधरी, एमपी महतो, पीके गांगुली, एके भगत, पीके सिन्हा, रूपेश कुमार, बीके साव,आइएम सिंह, चंदन कुमार शुक्ला, एके तिवारी,अजीत कुमार मंडल, बीबी सिंह, सीपी पांडे, उमेश सिंह और विश्वजीत मुखर्जी ने सभी सक्रिय कार्यकर्ता और रेलकर्मियों के बीच पुराने पेंशन बहाली के लिए होने वाले राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम में लगे हुए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments