Saturday, November 1, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand News: सुरक्षा बलों के हाथ से निकला 25 लाख के इनामी...

Jharkhand News: सुरक्षा बलों के हाथ से निकला 25 लाख के इनामी रघुनाथ हेम्ब्रम का दस्ता, कैंप ध्वस्त

रांची : बोकारो में योगेश्वर बिहार व चट्टोचट्टी थाना के जंगली क्षेत्र में दो दिनों तक चले सुरक्षा बलों के नक्सल विरोधी अभियान में 25 लाख का इनामी स्पेशल एरिया कमेटी (सैक) सदस्य रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ निर्भय उर्फ चंचल उर्फ बीरसेन का दस्ता भाग निकला।

हालांकि, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया है, जहां से भारी मात्रा में कारतूस व नक्सलियों के उपयोग के सामान आदि मिले हैं। सुरक्षा बलों का अभियान जारी है।

बड़ी घटना को अंजाम देने की मिली थी सूचना

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 13 फरवरी को सूचना मिली थी कि रघुनाथ हेम्ब्रम का दस्ता सक्रिय है। दस्ते में करीब 40 सदस्य हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। उक्त दस्ते के साथ एक करोड़ का इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य प्रयाग मांझी उर्फ विवेक भी है।

पारसनाथ का दस्ता भी उनके साथ है। इसी सूचना पर कोबरा, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर व जिला पुलिस के जवानों की टीम ने नक्सलियों की घेराबंदी के लिए दोनों ही थाना क्षेत्रों के डंडरा, रजडेरवा, चुटे व हलवे आदि इलाकों में सर्च अभियान तेज की।

13 व 14 फरवरी को नक्सलियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ भी हुई, लेकिन इसी बीच घने जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भाग निकले। वरीय अधिकारियों के नेतृत्व व निर्देशन में उक्त इलाके में अब भी सर्च अभियान चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments