गढ़वा : तमाम उपायों के बावजूद गढ़वा जिला में अफीम की खेती पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है. अवैध रूप से की जाने वाली इस खेती के जरिये करोड़ों रुपये का अवैध कारोबार फलफूल रहा है. हालांकि, समय-समय पर पुलिस की कार्रवाई भी होती रही है. इसी कड़ी में गढ़वा में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें दो एकड़ खेत में तैयार खड़ी अफीम की फसल को नष्ट किया गया. इस मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है और पुलिस जांच में जुट गई है.
गढ़वा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में मझिआंव थाना क्षेत्र के जहारसराई गांव के जंगल मे लगभग दो एकड़ में लगी अफीम की फसल को विनष्ट किया. लगभग तैयार अफीम की फसल को जब्त कर पुलिस दो ट्रैक्टरों से थाना ले आई.
गौरतलब है कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार, पुलिस निरीक्षक गुलाब, थाना प्रभारी चन्दन प्रधान, सशस्त्र पुलिस बल एवं चालक के साथ थाना क्षेत्र के जहरसराय गांव के सड़क से लगभग आधा किलोमीटर दूर जंगल के समीप पहुंचे. जहां दो जगह लगभग दो एकड़ में लगी अफीम के खेती को नष्ट किया गया. ये कार्रवाई सभी पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं लगभग डेढ़ दर्जन मजदूरों ने मिलकर की और अफीम की खेती को विनष्ट किया.
वहीं, बताया जा रहा है कि जब्त अफीम की फसल की पैकिंग की जा रही थी. इधर, लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि इस तरह नशे की खेती इस क्षेत्र में भी होने लगी है. इस संबंध में डीएसपी नीरज कुमार ने कहा कि खेत में लगी अफीम की खेती को विनष्ट किया गया है और फसल को भी जब्त किया गया है. लगभग तैयार फसल को दो ट्रैक्टर फसल को जब्त कर थाना लाया गया. साथ उन्होंने कहा कि प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
