Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand News : कल्पना सोरेन को मिली वाई श्रेणी सुरक्षा, जेड प्लस...

Jharkhand News : कल्पना सोरेन को मिली वाई श्रेणी सुरक्षा, जेड प्लस में रहेंगे हेमंत-बाबूलाल, किसे कौन की सिक्योरिटी पढ़ें लिस्ट

राज्य पुलिस की विशेष शाखा में राज्य सुरक्षा वर्गीकरण समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें राज्य के विशिष्ट, अति विशिष्ट व्यक्तियों के आसन्न खतरे की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद जेड प्लस, जेड, वाई प्लस, वाई और एक्स कैटेगरी की सुरक्षा में सभी लोगों को रखा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। राज्य पुलिस ने कुल 119 लोगों की सुरक्षा की समीक्षा की। राज्य पुलिस ने गवर्नर सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री व बरहेट विधायक हेमंत सोरेन को जेड प्लस की सुरक्षा दी है।

ओडिशा के राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की सुरक्षा भी वाई एस्कॉर्ट सहित से बढ़ाकर जेड श्रेणी में दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को भी वाई एस्कॉर्ट सहित सुरक्षा दी गई है। निशिकांत दुबे को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव, डीजीपी को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। गृह सचिव को वाई एस्कॉर्ट सहित सुरक्षा श्रेणी आवंटित की गई है।

वाई श्रेणी में किसे मिली सुरक्षा

मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी, दीपक बिरुआ, बसंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, दीपक प्रकाश, महुआ माजी, आदत्यि साहू, केंद्रीय मंत्री व सांसद अन्नपूर्णा देवी, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, सुदर्शन भगत, बीडी राम, सुनील सिंह, जयंत सन्हिा, संजय सेठ, गीता कोड़ा, विधायक सुदेश महतो, नीलकंठ सिंह मुंडा, दशरथ गगराई, विकास कुमार मुंडा, सुखराम उरांव, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी और कल्पना सोरेन।

एक्स श्रेणी में कौन-कौन

सांसद विद्युत वरण महतो, पशुपतिनाथ सिंह, विजय कुमार हांसदा, सुनील सोरेन, विधायक जोबा मांझी, रणधीर सिंह, सरयू राय, अनंत कुमार ओझा, डॉ नीरा यादव, रामचंद्र चंद्रवंशी, सीपी सिंह, प्रदीप यादव, चमरा लिंडा, नवीन जायसवाल, स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, इरफान अंसारी, नारायण दास, मनीष जायसवाल, केदार हाजरा, बिरंची नारायण, राज सिन्हा, ढुलू महतो, निरल पूर्ती, आलोक चौरसिया, भानु प्रताप शाही, सीता सोरेन, जयप्रकाश भाई पटेल, विनोद कुमार सिंह, बैद्यनाथ राम, मथुरा महतो, अपर्णा सेन गुप्ता, अमित मंडल, लोबिन हेंब्रम, दिनेश विलियम्स मरांडी, दीपिका पांडेय सिंह, अमित यादव, उमाशंकर अकेला, कमलेश कुमार सिंह, अंबा प्रसाद, सुदीव्य कुमार, लंबोदर महतो।

इंद्रजीत महतो, पूर्णिमा नीरज सिंह, रामदास सोरेन, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, सबिता महतो, सोनाराम सिंकू, कोचे मुंडा, राजेश कच्छप, समरी लाल, जिग्गा सोसारन होरो, भूषण तिर्की, भूषण बाडा, नमन विक्सल कोंगाड़ी, रामचंद्र सिंह, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, पुष्पा देवी, समीर मोहांती, जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, जीजे गॉलस्टेन, शिल्पी नेहा तिर्की, सुनीता चौधरी, महाधिवक्ता, अपर महाधिवक्ता, मुख्य सूचना आयुक्त, डीके पांडेय, आरआर प्रसाद, रेजी डुंगडुंग, सुबोधकांत सहाय।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments