Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand News : पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी बम बरामद, सुरक्षा बलों...

Jharkhand News : पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी बम बरामद, सुरक्षा बलों ने स्पाइक होल और नक्सलियों के कैंप को किया ध्वस्त

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में सुरक्षा बलों को लगातार सफलता भी मिल रही है. पहाड़ी और जंगली इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर आईईडी बम और स्पाइक होल बरामद किया है. इसके साथ ही पुराने और बड़े बंकर को भी ध्वस्त कर दिया है.

गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकले पुलिस जवानों ने 5 किलो का आइईडी और स्पाइक होल बरामद किया. जिसे जवानों ने इसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की मदद आईईडी को विस्फोट कर नष्ट कर दिया. ये बम और स्पाइक होल सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा लगाया गया था. वनग्राम हाथीबुरू और लोवाबेड़ा के बीच जंगल पहाड़ी क्षेत्र में एक 5 किलो का आइईडी बम और रास्ते में गड्ढा करके लोहे के रड और तीर स्पाइक होल में लगाये गये थे.

इसी प्रकार टोंटो थानान्तर्गत वनग्राम जिम्की इकीर के आसपास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में 07 पुराने बंकर को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. इस बड़े बंकर में करीब 60-70 लोगों को ठहरने की व्यवस्था थी. इन नक्सली कैंप्स से दैनिक उपयोग एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

कैंप से बरामद सामग्रीः

नक्सली काली वर्दी- 2 सेट, नक्सली हरा वर्दी- 1 सेट, पुल प्रेशर आईईडी मैकनिज्म- 30, नक्सली साहित्य- 16 पुस्तक, मुंडारी पुस्तक- 1, सिरिंज आईईडी मैकनिज्म- 1, एमिनेशन पाउच- 2, खाकी जैकेट- 1, ट्रैक सूट- 1 सेट, पिद्म बैंग- 2, पिट्ठू, बैटरी- 2, चार्जेबल बैटरी- 10, पेंसिल बैटरी- 7, कमांड आईईडी स्विच- 1, विद्युत तार- 15 मी, रेडियो वायरलेस सेट चार्जर- 1, मोबाइल चार्जर- 2, नक्सली बैनर लाल- 76, नक्सली लाल कपड़ा 50 मीटर, स्टील कंटेनर (1 किग्रा)- 2 (आईईडी बनाने में इस्तेमाल), स्टील कंटेनर (15 किलोग्राम)- 1, स्टील बॉक्स- 5, लोहे की कील- 5 किग्रा, फावड़ा- 2, आयरन रॉड कटर 2, स्क्रू ड्राइवर-1, लेडीज बैग- 1, पेंट- 3 किग्रा, पेंट ब्रश- 5, कंबल- 1, लेडीज शॉल- 1, औषधि पुस्तक- 1, जल संतुलन पाइप- 25 मीटर, दस्ताना- 135, प्लास्टिक बैग- 18, ऊनी कपड़ा 1 सेट, जूते- 5 जोड़ी, चप्पल- 1 जोड़ा इसके अलावा विभिन्न प्रकार की आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां अत्यधिक मात्रा में बरामद किया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments