Saturday, November 8, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand News : झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को लगा जोर का झटका,...

Jharkhand News : झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को लगा जोर का झटका, नई दर से जेब होगी खाली

रांचीः झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई दरों की घोषणा कर दी गई। राज्य बिजली वितरण निगम ने इसके लिए टैरिफ प्रस्ताव नियामक आयोग को पहले ही दे दिया था। चुनावी वर्ष में भी बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगा है। झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को अब ज्यादा बिल का भुगतान करना होगा। प्रति यूनिट 35 पैसे की वृद्धि की गई है।

झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को अब ज्यादा बिल का भुगतान करना होगा। प्रति यूनिट 25 से 35 पैसे की वृद्धि की गई है। इस फैसले के बाद अब लोगों की जेब ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेंगी। बताया गया है कि निगम की ओर से 39.71 फीसदी टैरिफ इजाफा करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन जांच के बाद आयोग ने टैरिफ 7.66 फीसदी बढ़ा दिया। बजट के दौरान चंपाई सोरेन सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए 100 यूनिट की जगह 125 यूनिट बिजली फ्री में देने की घोषणा के अगले ही दिन जेबीवीएनएल ने टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments