झारखंड के लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के खरता गांव में एक बुजुर्ग दंपति के घर मे घुसकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हमले का आरोपी खरता गांव निवासी गुंजा मधुआ भगत गुरुवार तड़के करीब चार बजे खरता स्थित घनश्याम भगत के घर मे घुस गया और 60 वर्षीय घनश्याम भगत और उसकी पत्नी 55 वर्षीय पत्नी जानकी भगत पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में घनश्याम का दाहिना पैर और जानकी देवी का बायां हाथ और दाहिना पैर की हड्डी चार-पांच जगह टूट गयी है। अचानक हुए हमले के बाद दंपति बेहोश हो गए जिसके बाद आरोपी वहां से चलता बना। हमले के वक्त हो रही बारिश की वजह से आसपास के लोगों ने भी बुजुर्गों की चीख पुकार नही सुनी।
सुबह होने पर आसपास के लोगों ने घायलों को कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है। इधर पीड़ित दंपति अचानक हुए इस हमले का कुछ भी कारण नही जानने की बात कर अनभिज्ञता जता रहा है। वहीं कुछ लोगों की मानें तो हमले का कारण डायन बिसाही बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक किसी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
