Saturday, November 1, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand News : बंगाल के रहने वाले सीआईएसएफ जवान ने धनबाद में...

Jharkhand News : बंगाल के रहने वाले सीआईएसएफ जवान ने धनबाद में फांसी लगाकर दे दी जान

पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक सीआईएसएफ जवान ने धनबाद जिले में आत्महत्या कर ली है. मामला सरायढेला थाना क्षेत्र का है. वह सरायढेला थाना क्षेत्र के नूतनडीह कृष्णानगर में रहता था. सीआइएसएफ जवान का नाम दीपक कुमार सरकार (52) है.

बंगाल में फरक्का के रहने वाले थे दीपक कुमार सरकार

उसे सोमवार की दोपहर अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक मूलत: पश्चिम बंगाल के फरक्का के रहने वाले थे. उनकी कोयलानगर में ड्यूटी लगी थी. परिजन की सूचना पर पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया.

पत्नी ने देखा फंदे से झूलता शव

दीपक कुमार, सुदीप चक्रवर्ती के घर में पिछले सवा साल से रह रहे थे. सोमवार को दीपक की पत्नी गीता सरकार अपनी बड़ी बेटी को लेकर छोटी बेटी को लाने के लिए उसके स्कूल गयी थी. दीपक घर में अकेले थे. जब पत्नी स्कूल से लौटी, तो देखा दीपक फंदे से झूल रहे हैं.

सीआइएसएफ के जवान पहुंचे

उन्होंने रोते हुए मकान मालिक को फोन कर सूचना दी. उन्होंने सरायढेला थाना पुलिस को घटना के बारे में बताया. साथ ही, सीआइएसएफ कार्यालय को भी सूचित किया. कुछ ही देर में सीआइएसएफ के कई जवान वहां पहुंच गये. उनके साथियों ने बताया कि दीपक पिछले कई माह से तनाव में थे.

पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज

गीता सरकार ने देर शाम सरायढेला थाना पुलिस को अपना फर्दबयान दर्ज करवाया. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है. गीता ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर में अपनी छोटी बेटी को स्कूल से लाने बड़ी बेटी के साथ गयी थी. लाैटने पर देखा कि पति सीलिंग फैन में रस्सी के सहारे लटके हुए हैं. बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसके पति मानसिक रूप से चिंतित नजर आ रहे थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments