Thursday, October 30, 2025
Homeआज तक का खबरझारखंड के विधायको ने सिद्ध कर दिया की यहां झूठ और कपट...

झारखंड के विधायको ने सिद्ध कर दिया की यहां झूठ और कपट की राजनीति नहीं चलेगी : मनोवर

राजकुमार भगत

पाकुड़ : झारखंड विधानसभा में फॉलोर टेस्ट में इंडिया अलाइंस ने बहुमत सिद्ध कर साबित कर दिया की बिहार नहीं है झारखंड है। यहां झूठ कपट की दाल नहीं गलती। उक्त बातें प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम ने कहीं । मनोवर आलम ने आगे कहा कि पिछले दिनों बीजेपी के ईडी सीबीआई ने उच्च स्तरीय साजिश कर राज्य के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया । बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बेकडोर से मदद करने की कोशिश की। किंतु भाजपा झारखंड को बिहार समझने की भूल कर गया। एड़ी चोटी की जोर लगाई, राज्यपाल ने भी मौका दिया ।लेकिन कहते हैं ना जाके राखे साइयां मार सके ना कोय । गठबंधन के ईमानदार विधायको ने बीजेपी के मनसुबो पर पानी फेर दिया और फोलोर टेस्ट में 47 विधायको ने समर्थन कर सरकार को और झारखंड को लूटने से बचा लिया। बीजेपी के बाबूलाल मरांडी और बिहारी नेता निशिकांत ने मिलकर झारखंड को बेचने के लिए जो प्लान बनाई थी उसे पर कामयाबी नहीं मिली।

हेमंत ने जेल जाना स्वीकार किया किंतु धूर्त पार्टी से हाथ मिलाना नहीं

एक गोदी मीडिया के एक एंकर ने तो जंगल जाने की सलाह तक दे दी । अब जंगल जाने की बारी उनकी है। आने वाले समय में बीजेपी को हेमंत सोरेन जी के साथ जो अन्याय कर रहा है उसका जवाब जनता को देना होगा । आज हेमन्त सोरेन जी ने जेल जाना कुबूल किया मगर बीजेपी जैसे धूर्त पार्टी से हाथ मिलाना मंजूर नहीं किया । बीजेपी ने अपने सारे संस्था को लगाकर हेमन्त सोरेन जी को परेशान किया । बीजेपी बाबूलाल और दुबे जी को पता होना चाहिए की झारखंडी आंदोलनकारी का पुत्र है। हेमन्त सोरेन अंग्रेज को भगाने वाले के वंशज है । 5 जनवरी का दिन झारखंड के लिए खुशी की दिन है।अगर राज्य में बीजेपी आती तो यहा के जंगलों को अदानी के हाथो में सौप कर हम आदिवासी मूलवासी को गुलाम बना देती ।हेमन्त सोरेन पर किए जा रहे एक एक जुल्म का बदला यहां की जनता लेगी। आज स्थितियां हो गई कि देश के मुखिया को झारखंड का दौरा रद्द करना पड़ा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments