राजधानी में अपराधी और बदमाश बेखौफ हो चुके हैं। उनमें पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो गया है। यही कारण है कि रांची में लगातार लूट की वारदातों को अंजाम अंजाम दिया जा रहा है। नया मामला सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू स्थित मधुकम का है। यहां आधुनिक ज्वेलर्स के संचालक श्याम प्रसाद से हथियार के बल पर अपराधियों ने एक लाख रुपए से अधिक के जेवरात लूट लिए।
शोर सुनकर आसपास रहने वाले लोग जुटे
घटना के बाद उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जुट गए। लेकिन तब तक दोनों अपराधी जेवर लेकर भाग निकले थे। इसके बाद वह सुखदेवनगर थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया। दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने खोजबीन की। मगर अब तक अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
पीछाकर करके स्कूटी रुकवा ली लुटेरों ने
हरमू निवासी श्याम ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान पिस्कामोड़ में है। वह रोज की तरह भतीजा के साथ घर जा रहे थे। मधुकम क्राउन स्कूल के पास स्कूटी से पहुंचे, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछाकर गाड़ी रुकवा ली। अपराधियों ने दोनों पर पिस्टल सटा दी और जेवरात से भरा थैला, दुकान व लॉकर की चाबी को लूट लिया।
इधर, फिर कार का शीशा तोड़ लैपटॉप व कागजात की चोरी
रांची के हेहल निवासी डॉ निर्मल कुमार की कार का शीशा तोड़कर अपराधियों ने उसमें रखे लैपटॉप और कागजातों से भरे बैग को पार कर दिया। इस संबंध में डॉ निर्मल ने पंडरा ओपी में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। डॉ निर्मल ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार की शाम पिस्कामोड़ दूध लाने के लिए गए थे। कार को मोर्या बैंक्वेट हॉल के पास खड़ा कर दिया था। दूध लाने के लिए वह भीतर गली में गए। कुछ देर बाद जब लौटे तो कार का शीशा टूटा पाया। जांच की तांच कार में रखा लैपटॉप व कागजातों से भरा बैग गायब था। अपराधियों ने शीशा तोड़ने के दौरान कार को स्क्रैच भी कर दिया। इसके बाद वह पंडरा ओपी पहुंचे और मामला दर्ज कराया। हालांकि अब तक पुलिस को चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
