Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand Crime News : पहले पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत...

Jharkhand Crime News : पहले पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, फिर आंगन में फेंक दी लाश

झारखंड से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। मामला मुफस्सिल थाना अंतर्गत कैदा गांव का है। पत्नी की पहचान 35 साल की सावित्री कांडेयांग के रूप में की गई है जिसे पहले पीट-पीटकर पति ने मौत के घाट उतार दिया इसके बाद उसके शव को आंगन में फेंक दिया। आरोपी की पहचान  बजाय कांडेयाग के रूप में हुई हैं। बुधवार की रात दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो गई थी जो बाद में इतनी बढ़ गई कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात में किसी बात को लेकर सावित्री और उसके पति बजाय कांडेयाग के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान गुस्से में आकर बजाय ने पत्नी की लाठी डंडा से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को आंगन में फेंक कर फरार हो गया।

कैसे हुआ मामले का खुलासा

गुरुवार की सुबह जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो सावित्री के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाते ही उसके भाई सोमनाथ गिलूवा कैदा गांव आए और अपनी बहन को आंगन में मार पाया। ग्रामीण मुंडा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल लाई। सोमनाथ ने बताया कि जीजा उसकी बहन के साथ हमेशा झगड़ा करता रहता था। कई बार दोनों को समझाया-बुझाया भी गया था। इसके बावजूद भी दोनों हमेशा झगड़ते रहते थे। बुधवार की रात हत्या कर दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments