जामताड़ा/चंदन सिंह
कांग्रेस ने जामताड़ा में भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन और मशाल जुलूस का कार्यक्रम जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी सहित कांग्रेस के तमाम नेता कार्यकर्ता शामिल हुए। धरने में शामिल कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि देश में विपक्ष नाम की कोई चीज रहे और यही वजह है कि कांग्रेस के अकाउंट को सीज कर लिया गया है।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा मोदी सरकार तानाशाह बन गई है और इस तरह की हरकतें करने से बाज नहीं आ रही है। धरना में मौजूद कांग्रेस से विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भाजपा कमजोर करना चाहती है और यही वजह है कि सारे अकाउंट को सीज कर लिया है लेकिन आम जनता का सहयोग हमारे साथ है और आम जनता इस लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए चंदा के साथ-साथ वोट भी देगी। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है जिसका खामीयाजा भाजपा को लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा।
