Monday, November 3, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand Budget 2024-25: झारखंड में बनेगा मेडिको सिटी, स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च...

Jharkhand Budget 2024-25: झारखंड में बनेगा मेडिको सिटी, स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च किए जाएंगे 7223 करोड़ रुपए

रांची: झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में मेडिको सिटी की स्थापना की जायेगी. जहां लोगों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी. इसके अलावा राज्य में एक मेडिकल कॉलेज भी खोला जाएगा.

वित्त मंत्री ने रिम्स के लिए भी घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि रिम्स का शुद्धिकरण किया जायेगा ताकि लोगों को वहां इलाज कराने में कोई परेशानी नहीं हो. वर्ष 2024-25 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कुल 7230 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है.

बता दें कि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वर्ष 2024-25 के लिए कुल एक लाख 28 हजार 900 करोड़ रुपए का बजट सदन में पेश किया है. इस बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा किसानों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. रामेश्वर उरांंव ने बजट में घोषणा की है कि 2 लाख रुपए तक के कर्ज वाले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. ये रकम पहले 50 हजार रुपए थी. वहीं अबुआ आवास योजना के तहत 20 लाख लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है. इसके अलावा झारखंड में एक मेडिको सिटी के स्थापना की घोषणा की गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments