झारखंड से ओडिशा जा रही बारातियों से भरी एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है. अपुष्ट सुत्रों ने मृतकों की संख्या 8 बताई है. दुर्घटना ओडिशा के लाठीकाटा इलाके में हुई है. दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. घायलों का राउरकेला के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुवार (7 मार्च 2024) की देर रात झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम से बारातियों को लेकर वाहन ओडिशा गया था.
वन पोसैता से लाठीकाटा जा रही थी बारात
बारात पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा स्थित वन पोसैता के गोरोई सरदार के बेटे गणेश सरदार की बारात गुरुवार की रात लाठीकाटा के लिए निकली थी. बाराती मैक्स पिकअप में सवार थे. रास्ते में पिकअप के पलट जाने से उसमें सवार कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. वन पोसैता झारखंड में है, जबकि जिस जगह दुर्घटना हुई, वह लाठीकाटा इलाका ओडिशा में पड़ता है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राउरकेला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पिकअप में सवार थे 12 से 15 बाराती, 6-7 के घायल होने की खबर
बारात में कुछ छोटे चारपहिया वाहन भी थे. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में 12 से 15 लोग सवार थे. 6-7 बाराती घायल हुए हैं, ऐसा बताया जा रहा है. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
