झारखंड मुक्ति मोर्चा को मंगलवार को बड़ा झटका लगा. जामा विधायक सीता सोरेन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह झामुमो में महासचिव के पद पर काम कर रही थी. सीता सोरेन ने पत्र लिखकर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को इस्तीफे की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन ने आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी, लेकिन हमारे परिवार को अब अलग-थलग कर दिया गया है. हमें लगा कि हमारी स्थिति सुधरेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मेरे पति दुर्गा सोरेन ने बहुत मेहनत से पार्टी का निर्माण किया था लेकिन अब पार्टी उनलोगों के हाथ में चली गई है, जिनके विचार पार्टी की विचारधारा से मेल नहीं खाती है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका, जामा विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से दिया इस्तीफा
RELATED ARTICLES
