पाकुड़ : शहर के शिव शीतला मंदिर के प्रांगण में जयसवाल समाज की बैठक समाज के अध्यक्ष प्रेम भगत की अध्यक्षता में की गई जिसमें होली मिलन समारोह आयोजित करने की सहमति बनी। तय किया गया कि आगामी 23 मार्च 2024 को शहरकोल स्थित जायसवाल धर्मशाला में होली मिलन समारोह उल्लास के साथ आयोजित होगी। बैठक में मौजूद समाज के सचिव राजेश जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है और इस त्यौहार को यादगार बनाने के लिए समाज की ओर से हर वर्ष समाज के सभी लोगों के सहयोग से होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता रहा है।इस समारोह में समाज के सभी सदस्य अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि होली मिलन समारोह के उद्देश्य की पूर्ति हो सके। वही अध्यक्ष प्रेम भगत ने होली मिलन समारोह को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए समाज के सभी सक्रिय सदस्यों को अहम भूमिका अदा करने का अपील किया। बैठक में प्रदीप जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, आनंद चौधरी,हरिशंकर जायसवाल, जितेश चौधरी, रवि जायसवाल , उमाशंकर जायसवाल,राहुल जायसवाल ,ओमप्रकाश भगत, प्रदीप भगत ,संजय जयसवाल, रोशन जायसवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
23 को होली मिलन समारोह आयोजित करेगी जयसवाल समाज
RELATED ARTICLES
