राजकुमार भगत
पाकुड़ : शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार शहरकोल स्थित जयसवाल धर्मशाला में जयसवाल समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में समाज के सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। समारोह का उद्घाटन जयसवाल महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम देवी, सचिव दीपमाला जायसवाल समेत अन्य सदस्यों ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर गुलाल लगाकर किया । भगवान की आरती के बाद होली मिलन समारोह का शुभारंभ करते हुए उपस्थित सदस्यों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी ।मौके पर समाज के अध्यक्ष प्रेम भगत ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है और यह हमें मिलजुल कर रहने के साथ-साथ प्रकृति की रक्षा का भी संदेश देता है। समाज की ओर से हर वर्ष होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है । उन्होंने कहा कि जयसवाल समाज महिलाओं की सशक्तिकरण पर विशेष जोर दे रही है और यह वर्ष महिलाओं को समर्पित है और आज खुशी है की होली मिलन समारोह की सारी तैयारी महिला मोर्चा के सदस्यों के द्वारा किया गया है और यह काफी खुशी की बात है।देर रात तक चले उक्त मिलन समारोह में उपस्थित सदस्यों ने नाना प्रकार के व्यंजन का जमकर लुत्फ उठाया।
