जामताड़ा/चंदन सिंह
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने शहर के राजवाड़ी स्थित शिव मंदिर प्रांगण का शिलान्यास किया। शिव मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर का जो आंगन है इसके पक्कीकरण का कार्य कराया जाएगा जिसका शिलान्यास विधायक इरफान अंसारी ने फीता काटकर किया। मौके पर अगल-बगल के लोग मौजूद थे जिन्होंने इरफान अंसारी जिंदाबाद के नारे लगाए। विधायक ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है कि मैं शिव मंदिर के प्रांगण का पक्कीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य कर रहा हूं भगवान भोले शंकर सबकी रक्षा करें सबकी कल्याण करें यह हमारी कामना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जामताड़ा के लोगों का खास ख्याल रख रहे हैं और इसका नतीजा है कि आगामी 9 मार्च को बारबिंदिया पुल का शिलान्यास किया जाएगा जो सिर्फ जामताड़ा के लिए नहीं बल्कि संथाल परगना के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
