साहिबगंज : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में ज़िला शिक्षा परियोजना, ज़िला शिक्षा अधीक्षक,ज़िला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा क्रियान्वित कार्यों कि समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान शिक्षक उपस्थिति की प्रखंडवार समीक्षा की गयी। इस क्रम में विद्यालय स्तर पर वैसे शिक्षक जो नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं इसका कारण जाना तथा उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को वैसे शिक्षक जो नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं उन कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय,मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक उपस्थिति कि स्थिति जानते हुए भी आवश्यक निर्देश दिए।वहीं विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के उपस्थिति कि समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित शिक्षा पदाधिकारी को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।
इस क्रम में प्रयास कार्यक्रम के संदर्भ में बताया गया कि नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति नहीं हो रहे बच्चों को पुनः विद्यालय से जुड़ने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके लिए संबंधित शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया गया। वही ई-विद्या वाहिनी में भी डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा,एडीपीओ आशीष कुमार, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, विभिन्न प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
