Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरमहंगाई-बेरोजगारी 2024 के चुनाव का मुख्य मुद्दा तथा शोषितों एवं सम्पन्नों कि...

महंगाई-बेरोजगारी 2024 के चुनाव का मुख्य मुद्दा तथा शोषितों एवं सम्पन्नों कि लड़ाई है -डॉ आरसी मेहता

हजारीबाग-24 के लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव का मुख्य मुद्दा महंगाई बेरोजगारी है तथा शोषितों एवं सम्पन्नों के बीच की लड़ाई है एनडीए के द्वारा 400 की सिलेंडर 200 के वादा करके आए थे जिसे आज₹1200 कर दिया गया है पेट्रोलियम पदार्थ दुगुनी एवं सभी तरह के पदार्थ में दोगुना से 5 गुना तक की मंगाई दर बढा है 15 लाख हर व्यक्ति को देने का वादा और 2 करोड़ रोजगार स्विस बैंक का काला धन जुमला साबित हुआ है देश के सरकारी संस्थाओं जैसे रेल जहाज इत्यादि सैकड़ो संस्थानो को बेचा जा रहा है गरीबों के शिक्षण सामग्री पर 18% का जीएसटी एवं अमीरों के हीरे पर मात्र 3% है अमीर व्यापारियों को धनाढ्य एवं गरीबों को कंगलू बनाने वाली सरकार है यह बातें नेशनल पार्क स्थित लोटवा गांव में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती मे हजारीबाग विधानसभा के कांग्रेस उपविजेता मुख्य अतिथि डॉ मेहता ने कहा। डॉ मेहता ने कहा की शोषित दलित और शूद्रों को शैक्षणिक एवं आर्थिक आजादी दिलाने में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का अहम भूमिका है बाबा साहेब का जन्म का जन्म शुद्र परिवार में हुआ था परंतु बाबासाहेब ने बौद्ध धर्म लाखों अनुयाईयो के साथ अपनाएं थे इनका (मृत्यु) निर्वाण की प्रति बौद्ध धर्म में हुई। पुरातात्विक सर्वेक्षणों से साबित होता है कि भगवान बुद्ध बाल्मीकि रामायण से पहले थे क्योंकि वाल्मीकि रामायण एवं वेदों में भगवान बुद्ध एवं चारवाक का आलोचना की गई है। कांग्रेस शिक्षा जिला अध्यक्ष प्रो बीके मेहता ने कहा की बाबासाहेब ने संविधान निर्माण कर देश को चलने का संवैधानिक हथियार दिए जिसके आधार पर देश चल रहा है और देशवासी आजादी का सांस ले रहे हैं मंडल अध्यक्ष मौलाना मुख्तार डॉ बिन सिंह राज कुमार बौद्ध ने सभा में सम्बोधित किया।सभा का संचालन अरविंद राम ने किया सभा में मुख्य रूप मुखिया सिकन्दर राम मंडल उपाध्यक्ष सीताराम मेहता कुणाल कश्यप अरुण कुमार दास विकास दास विक्रम दास जोगेंद्र दास सूरज रविदास चेतन कश्यप छोटेलाल राम सोनू कुमार सौरव राव लीलावती देवी सविता देवी फूलवती उरांव चिंता देवी बीना देवी पोखर रविदास प्रभु दास पर्वत रविदास द्वारका राम राहुल दास संदीप कुमार अजीत दास पिंटू दास इत्यादि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments