Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरएसडीपीओ के तबादले के मद्देनजर पुलिस विभाग ने किया सम्मान समारोह का...

एसडीपीओ के तबादले के मद्देनजर पुलिस विभाग ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

जितेन्द्र दास पाकुड़

पाकुड़ : एसडीपीओ कार्यालय मे शनिवार को एसीडीपीओ अजीत कुमार विमल के स्थानांतरण के मौके पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एसडीपीओ के कार्यकाल की भरपूर प्रशंसा की। वक्ताओं ने कहा पाकुड़ से एक सच्चे और ईमानदार पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण हो रहा है।जो यहां के लोगों को लंबे समय तक खलेगा। बताते चले की एसडीपीओ अजीत कुमार विमल की होठों की मुस्कान को यहां के लोग काफी तरसेंगे। क्योंकि उनके मुस्कान ने बड़े-बड़े जटिल मामला को पल भर में सूलझाया है। ज्ञातव्य हो कि एसडीपीओ अजित कुमार बिमल का तबादला पाकुड़ से राँची कर दिया गया है ।

स्थानांतरित एसडीपीओ के उक्त विदाई सह सम्मान समारोह में जिले के सभी थाना प्रभारी, एस आई, एएसआई एवं पुलिस बल मौजूद रहे।बताते चले कि पाकुड़ जिले में एसडीपीओ अजित कुमार बिमल जी विगत तीन सालों से पदस्थापित थे।जिन्हें विभाग ने राँची स्थानांतरित कर दिया है। इस मौके पर जिले भर के पुलिस विभाग से जुड़े सभी कर्मियों ने कमोबेश अपने संबोधन में एसडीपीओ अजित कुमार बिमल के कार्यकाल को बेहतरीन बताते हुए उन्हें एक अभिभावक व कुशल मार्गदर्शक के रूप में परिभाषित किया। एसडीपीओ अजित कुमार बिमल के मिलनसार स्वभाव व भावप्रधान होने का यह आलम था कि इस विदाई सह सम्मान समारोह में उपस्थित हर एक की आँखें नम थी व खुद एसडीपीओ भी भावुक दिखे।पुलिस निरीक्षक उमाकांत पंडित ने अपने संबोधन में जब एसडीपीओ अजित कुमार बिमल की आँखों पर मौजूद चश्मे का जिक्र करते हुए चश्मे पहनने के सबब का हवाला दिया तो खुद एसडीपीओ ने भी अपनी भावना पर काबू पाते हुए पाकुड़ जिले भर के पुलिस विभाग से मिले आदर व सम्मान के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।एसडीपीओ अजित कुमार बिमल ने उक्त सम्मान समारोह पर कहा कि सरकारी नौकरी में तबादला होना एक अपरिहार्य प्रक्रिया है जिसका पालन किया जाता है।उन्होंने आगे कहा कि उनका पाकुड़ का अनुभव बेहतरीन रहा, उन्होने पाकुडवासियो की मृदुल व मिलनसार स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा कि वे यहाँ से ढेर सारी सुखद यादें लेकर जा रहे हैं।

एसडीपीओ ने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि पाकुड़ और यहां के लोगों को वह जीवन पर्यंत याद रखेंगे। क्योंकि लंबे कार्यकाल के दौरान अच्छे बुरे अनुभव के बीच यहां के लोगों ने जो प्यार और मान सम्मान दिया उसे भूलना उसके लिए नहीं नामुमकिन भी है। उन्होंने लोगों से कर्तव्य निभाने के दौरान हुई अनचाहित त्रुटियों के लिए क्षमा याचना कर अपना साहिदाई और स्नेहिल व्यक्तित्व का परिचय दिया। उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व लोगों ने एसडीपीओ को फूल माला पहनाते हुए साल और अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। जाते वक्त पुलिस पदाधिकारी ने कभी अलविदा ना कहना गाना को दोहराएं।उक्त विदाई समारोह में पुलिस निरीक्षक उमाकांत पंडित, एसआई संतोष राय, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, अभिषेक राय, सुनील कुमार रवि, सत्येन्द्र यादव, टिंकू रजक, आनंद पंडित, अरुणिमा बागे, महिला थाना प्रभारी ॠतु कुमारी, एसआई प्रीति, धनुषधारी रवि, पूर्व थाना प्रभारी मिंटू भारती , आशीष कुमार, एसआई राजेश कुमार, अमरजीत कुमार के अलावा पुलिस बल मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments