Saturday, November 8, 2025
Homeआज तक का खबरवनाधिकारियों की कार्यवाई में सखुआ बोटा से लदे पिक-उप वैन को किया...

वनाधिकारियों की कार्यवाई में सखुआ बोटा से लदे पिक-उप वैन को किया जब्त

विष्णुगढ़/जीवन सोनी: विष्णुगढ़ के नरकी में 27 फरवरी 2024 को रात्रि करीब 12 बजे गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर रात्रि गश्ती के दौरान नरकी वन सीमा में साल(सखुआ) बोटा से लदा पिक अप वैन को जप्त किया गया।साल बोटा से लदे वैन को जब्त कर वन क्षेत्र कार्यालय सरिया में रखा गया।साथ ही अभियुक्तों एक काली महतो नरकी,एवं अटका बगोदर क्षेत्र के वन अपराधियों का ऊपर वन वाद दर्ज किया गया है।

वनपाल संजीत दास ने वनापरधियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि,वनापरधियों को माफी नही मिलेगी आगे भी इस तरह के रात्रि गश्ती कर वन अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कारवाई की जाएगी।

रात्रि गश्ती में प्रभारी वनपाल ,संजीत दास, वनरक्षी उदय कुमार ,सुनील यादव ,बिनोद गंझू,परमेश्वर महतो एवं अन्य लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments