Monday, November 3, 2025
Homeआज तक का खबरगढ़वा में 46 लोगों को टीबी मरीज बताकर निकाल लिए इतने रुपए,...

गढ़वा में 46 लोगों को टीबी मरीज बताकर निकाल लिए इतने रुपए, ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड की मकरी पंचायत में स्वास्थ्य सहिया उषा देवी तथा टीबी मरीज सुपरवाइजर संजय रजक पर आपसी मिलीभगत से 46 फर्जी टीबी मरीज बनाकर 1.38 लाख रुपये की निकासी का आरोप है. भुक्तभोगी परिवार ने इसको लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी को उक्त दोनों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में मकरी पंचायत की संगीता देवी, रीमा देवी, प्रभा देवी, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, लालमुनि देवी, महेंद्र सिंह, सुधा देवी, कमला देवी व पूनम देवी सहित 46 महिला-पुरुषों के हस्ताक्षर हैं. आवेदन में कहा गया है कि स्वास्थ्य सहिया उषा देवी, उनके पति लालू सिंह व एसटीएस संजय रजक ने यह कहकर उनसे तीन-तीन हजार रुपये की निकासी करायी कि यह कोरोना काल की मनरेगा योजना का पैसा आया है. पैसे निकालने के बाद उक्त सभी लोगों से आधार संख्या के साथ अंगूठा लगवा कर तीन-तीन हजार रुपये लेकर 200-200 रुपए दे दिये गये.

मामला कोराना काल का

मामला गंभीर है, जांच की जायेगी : चिकित्सा प्रभारी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments