धनबादः जिला के धनसार थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में 15 वर्षीय नाबालिग लड़के की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद किशोर को पकड़ कर खंभे से बांध कर बंधक बना लिया. इसके बाद भी लोगों ने नरमी नहीं बरती, बल्कि रॉड और डंडे से उसकी पिटाई कर दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और किशोर को लोगों के चंगुल से मुक्त कराया. वहीं पिटाई से किशोर की हालत गंभीर हो गई है. पुलिस ने किशोर को एसएनएमएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
बिजली पोल से बांधकर किशोर की घंटों तक की गई पिटाई
घटना धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया बाल सुधार गृह के पास शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे की है. किशोर अपने भाई के साथ दुर्गापुर से आ रही मां को स्टेशन से लाने के लिए पैदल स्टेशन जा रहा था. इस दौरान दोनों भाइयों को कुछ कुत्ते ने दौड़ा दिया. इस क्रम में एक भाई वापस घर भाग गया और दूसरा भागने के क्रम में पास में ही एक घर के गेट से टकरा गया. आवाज होने के बाद घर के सदस्य बाहर निकले और किशोर को चोर समझकर पकड़ लिया. फिर किशोर पर चोरी का आरोप लगाते हुए पीटने लगे. देखते ही देखते आसपास के लोग भी जुट गए और किशोर को पकड़ कर बिजली के खंभे से बांध दिया. इसके बाद रॉड और डंडे से किशोर की जमकर पिटाई कर दी.
पुलिस ने महिला के घर पहुंचकर दी थी जानकारी
इधर, काफी देर तक जब किशोर स्टेशन नहीं पहुंचा तो किशोर की मां स्टेशन से अपने भाई के घर पहुंची और भाई से पूछताछ की. जिसमें भाई ने बताया कि अभी तक किशोर घर नहीं पहुंचा है. फिर कुछ देर बाद पुलिस घर पहुंची. पुलिस ने महिला को बताया कि उनका बेटा एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती है. घायल बेटे को देखने महिला अस्पताल पहुंची. जहां बेटे ने मां को घटना की जानकारी दी.
लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस करेगी कार्रवाईः सब-इंस्पेक्टर
वहीं घटना को लेकर धनसार थाना के सब इंस्पेक्टर मिचराय पांड्या ने बताया कि किशोर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. किशोर की मां थाना पहुंची थी और घटना की मौखिक जानकारी दी है, लेकिन अब तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने भी मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
