धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद : गोविंदपुर जीटी रोड में दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर एक बाइक सवार व्यक्ती दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमे व्यक्ती बुरी तरह से घायल हो गया स्थानिय लोगो ने घायल व्यक्ती को सूझ बूझ से हाईवे में फंसे व्यक्ती को बाहर निकाला बता दे की गोविंदपुर के जाम से हो रहे दुर्घटना से आम लोग काफी परेशान है लेकिन अभी तक न ही जिला प्रशासन इसको रोकने में सफल हो पाई है न ही सरकार अभी तक कुछ कर पाई है आम लोगो का कहना है इस मुद्दे पर बैठक तो हो रही है बात भी लेकिन समाधान मात्र कुछ भी नही है लगातर हो रहे दुर्घटना से जान माल का कुछ न कुछ नुकसान हो ही रहा है।
