Monday, December 15, 2025
Homeआज तक का खबररांची में मिला ट्रैफिक जाम तो नपेंगे अफसर, ट्रैफिक एसपी ने पुलिसकर्मियों...

रांची में मिला ट्रैफिक जाम तो नपेंगे अफसर, ट्रैफिक एसपी ने पुलिसकर्मियों को लगाई फटकार; जारी किया शोकॉज नोटिस

रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर अब कार्रवाई शुरू हो गयी है। इसी के तहत गुरुवार ट्रैफिक एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बिरसा चौक की यातायात व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिरसा चौक पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। चौक के 50 मीटर के दायरे में ऑटो व ई-रिक्शा लगे हुए थे। ट्रैफिक पुलिस उन्हें हटाने के बजाए अपने पोस्ट पर ही खड़ी थी। यह देखकर ट्रैफिक एसपी भड़क गए।

ट्रैफिक एसपी ने मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को फटकार लगी है। साथ ही ट्रैफिक पोस्ट में तैनात प्रभारी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी को ट्रैफिक एसपी ने शोकॉज किया है। उनसे पूछा गया है कि लगातार बिरसा चौक पर जाम की समस्या उत्पन्न क्यों हो रही है। 50 मीटर के दायरे में ई-रिक्शा और ऑटो की पार्किंग क्यों हो रही है। तीन दिनों के भीतर उनसे स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। सीधी कार्रवाई होगी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को हर-हाल में दुरुस्त किया जाएगा।

जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी से एसपी ने पूछा

● लगातार बिरसा चौक पर जाम की समस्या उत्पन्न क्यों हो रही है।
● 50 मीटर के दायरे में ई-रिक्शा व ऑटो की पार्किंग क्यों हो रही है।

बिरसा चौक के हालात देख ट्रैफिक एसपी का एक्शन

● चौक के 50 मीटर के दायरे में ऑटो और ई-रिक्शा लगे हुए थे।
● ट्रैफिक पुलिस उन्हें हटाने के बजाय अपने पोस्ट पर खड़ी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments