धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद : गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर टुंडी थाना क्षेत्र के संग्रामडीह के समीप आज अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लकड़बग्घा की मौत हो गई मृत लकड़बग्घा को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण और राहगीर बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए घटना की सूचना पर वन विभाग के प्रभारी फॉरेस्टर गोविंद मिस्त्री, पूर्ण चंद्र महतो, संतोष दत्ता आदि घटनास्थल पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर टुंडी में पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद उसे टुंडी में दफनाया गया वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है।
