Monday, November 3, 2025
Homeआज तक का खबरसरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट से आहत 10वीं के छात्र...

सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट से आहत 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड

सरस्वती पूजा मूर्ति के विसर्जन में मारपीट से आहत होकर डीएवी कुसुंडा के दसवीं के छात्र राजकुमार दास ने अपने घर में जाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की रात की है. राजकुमार दास सरायढेला कोचाकुल्ही स्थित अपने घर के पास आयोजित सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन के लिए निकला था. रात के करीब 10.30 बजे उसके साथ मोहल्ले के कुछ युवकों ने मारपीट की. मृतक के पिता किशोर कुमार दास ने बताया कि मोहल्ले के समक्ष उनके बेटे के साथ हुई मारपीट की घटना से वह काफी प्रताड़ित महसूस कर रहा था. घर लौटने के बाद वह अपने कमरे में चला गया, फिर उसने दरवाजा बंद कर लिया. परिजन जब उसे खाना खाने के लिए बुलाने गए, तो राजकुमार को मृत पाया. आनन फानन में परिजन ने उसे एसएनएमएमसीएच ले गए, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन न्याय की मांग को लेकर छात्र के शव के साथ एसएनएमएमसीएच में प्रदर्शन कर रहे हैं.

पहले भी छात्र के साथ हो चुकी थी मारपीट की घटना

मृतक छात्र राजकुमार दास के पिता किशोर कुमार दास ने बताया कि पहले भी मोहल्ले के कुछ युवकों द्वारा उनके बेटे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शुक्रवार को किस बात पर मारपीट शुरू हुई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

आठ से ज्यादा युवकों पर बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप

मृतक छात्र राजकुमार दास के पिता किशोर कुमार दास ने मोहल्ले के 8 से ज्यादा युवकों पर उनके बेटे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मोहल्ले के विश्वजीत महतो, रमेश महतो, सोनू कर्मकार, मोनू कर्मकार, करण महतो, मनीष महतो, गोलू सिंह, आकाश शर्मा समेत अन्य युवकों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments