धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद/निरसा: केंद्र की मोदी सरकार और कोल इंडिया प्रबंधन के द्वारा कोल उद्योग में शेयरिंग और एमडीओ मोड़ के नाम पर कोलियरियों को निजी मालिकों को सौपने के खिलाफ सोमवार को गोपीनाथपुर कोलियरी में बीसीकेयू की ओर से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सेंट्रल ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन (सीटू) के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद तपन सेन ने कहा कि मोदी सरकार देश के तमाम सार्वजनिक संस्थाओं को निजीकरण कर रही है। कोयला उद्योग में पहले शेयर बेचा गया, इसके बाद कमर्शियल माइनिंग का कानून पास किया गया इसके बाद अब कोलियरियों को बेचा जा रहा है जिसके खिलाफ गोल बंद होकर लड़ने की जरूरत है। हमारी यूनियन पूरे देश में निजीकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर के बिजली मजदूरों ने निजीकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ा, जिसके कारण सरकार को पीछे हटना पड़ा। कोयला मजदूर देश की धड़कन है क्योंकि आज भी बिजली का 80% उत्पादन थर्मल पावर प्लांट से ही होता है। कोयला मजदूर जिस दिन चाह लेंगे उसी दिन दिल्ली की बत्ती गुल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में मजदूर विरोधी सरकार है जो लगातार कॉर्पोरेट घरानों के पक्ष में काम कर रही है। मजदूर की ताकत उनकी ताकत है। उन्होंने आगामी 16 फरवरी की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।
सरकारी संपत्ति की लूट : अरूप चटर्जी
बीसीकेयू के महासचिव पूर्व विधायक व जेबीसी सदस्य अरूप चटर्जी ने कहा कि गोपीनाथपुर के नाम पर श्यामपुर ए और फ़टका तीन कोलियरियों को मात्र 16 करोड़ में 25 साल के लिए निजी मालिकों को सौंप दिया गया है। जिसमें कोल इंडिया को मात्र 4.55% ही कोयला बिक्री का भुगतान होगा यह सरकारी संपत्ति की लूट है। यह लड़ाई की शुरुआत है आगे हमें लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।
कोयला उद्योग को बचाने की चुनौती : वंश गोपाल चौधरी
सीएमएसआई के महासचिव पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि मजदूरों के सामने आज कोयला उद्योग को बचाने की चुनौती है। सरकार ने पहले 44 श्रम कानून को तोड़कर कर लेबर कोड बना दिया। मजदूरों के अधिकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। आज पूरे देश के मजदूरों की लड़ाई का नेतृत्व कोयला मजदूरों को संगठित रूप से करने की जरूरत है। सभा की अध्यक्षता यूनियन के केंद्र सचिव क्षेत्र अध्यक्ष आगम राम तथा संचालन कार्तिक दत्ता ने किया। सभा को बीसीकेयू के कार्यकारिणी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो, निताई महतो, हरिप्रसाद पप्पू, जेके झा, जगदीश रवानी, मानस चटर्जी, आनंदमय पाल इत्यादि ने संबोधित किय. मौके पर जिप सदस्य बादल चंद्रबाउरी, प्रखंड प्रमुख आशा दास, मुखिया रीता देवी, अजय पासवान, अगम राम, टुटून मुखर्जी, विश्वनाथ दास, दिल मोहम्मद, रंजन सिंह, अशोक पांडे, रामजी यादव, लालू ओझा, भक्ति पद मोदी, रोशन मिश्रा,उत्तम कर, अमित मुखर्जी आदि उपस्थित थे।
