पलामू : झारखंड के पलामू जिले में हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 4 अन्य घायल हैं। जिले के पंडवा प्रखंड के कोकरसा विद्यालय के समीप सोमवार की रात में दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। सोमवार की रात 8:30 बजे पंडवा -पाटन मुख्य पथ पर घटना हुई है।
जानकारी के अनुसार, तीन युवक जो पाटन प्रखंड के नावाडीह उताकी से डालटनगंज जा रहे थे, एक ही बाइक पर सवार थे। संजीव शुक्ला जो पाटन थाना के पाल्हे के रहने वाला हैं, गंभीर रूप से घायल है। बिना नंबर के न्यू यमहा पर सवार तीन युवक जितु भुईयां, लखन भुईयां और मिट्ठू भुइयां, जो नवाबाजार थाना क्षेत्र के रबदा पंचायत अंतर्गत पतरिया गांव के रहने वाले हैं। तीनों अपने रिश्तेदार छतरपुर के भीखही जा रहे थे। इसी बीच कोकरसा स्कूल के पास दोनों बाइक में आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर इकट्ठे हो गए।
घटना की जानकारी पाकर पंडवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेजा। पंडवा थाना प्रभारी चंद्र शेखर यादव ने बताया कि दो युवक जितु भुईयां और लखन भुईयां, गंभीर रूप से घायल थे जिनकी मौत हो गई।
