Saturday, November 1, 2025
Homeआज तक का खबरमेहता समाज का होली मिलन समारोह होटल अतिथि में

मेहता समाज का होली मिलन समारोह होटल अतिथि में

इचाक : मेहता समाज का होली मिलन समारोह होटल अतिथि में धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता, ड़ॉ आरसी मेहता, सुनील मेहता, रेणु देवी, रेणु कुमारी, युवा नेता गौतम कुमार, संजय मेहता ने संयुक्त रूप से किया। होली गीत रंग बरसे भीगे चुनरवाली… पर युवाओं ने झूम उठा। वही एक दूसरे को गुलाल लगाकर हिंदी न्यू वर्ष का शुभकामनाएं एक दूसरे को दिया। युवाओं ने होली पकवान धुस्का, बारा, कचरी, पकोड़ी का भी लुप्त उठाया। मौके पर पूर्व जिप सदस्य विनोद मेहता, मुखिया नंद किशोर मेहता, गोविंद मेहता, कैलाश प्रसाद, मेहता, राकेश मेहता, बबलू कुशवाहा, सदर प्रमुख प्रतिनिधि गणेश मेहता ,मोदी मेहता, अरुण मेहता, उमेश मेहता, राम मेहता, सतनारायण मेहता, दिनेश मेहता,खुशालचन्द मेहता, छात्रधारी मेहता ,उदय मेहता, मुखलाल मेहता, महेंद्र मेहता, आर्य कांत मेहता, अनूप मेहता, नरेश मेहता, प्रदीप मेहता, अनिल मेहता, बसंत मेहता, बबलू मेहता,कुणाल मेहता समेत हजारो युवा हुए शामिल।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments