इचाक : प्रखंड के डुमरौन मे होली का त्यौहार आने के पहले ही पंचायत के लोग होली के रंगों में रंग चुका है। चारो ओर होली मिलन समारोह के जरिए आपसी भाईचारा और खुशियां बांटने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम डुमरौन के बागी चौक के समीप शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य गणमान्य अथिति के अलावा समारोह में सैकड़ो युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल हो कर एक-दूसरे को अबीर- गुलाल लगाए और होली की बधाई व शुभकामनाएं दी। बता दें कि इस खास मौके पर विभिन्न पंचायतों के मुखिया, प्रतिनिधियों, पंसस, समाजसेवी व बुद्धि जीवियों का आगमन होली मिलन समारोह को और भी खास बना दिया। इस अवसर पर रंग विरंगों व्यंजनों का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। इस मौके पर मुख्य अथिति जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर कुमार दास, पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार मेहता, सनातनी हिन्दू मंच के अध्यक्ष सह संचालन कर्ता मनोज प्रसाद मेहता,, सुनील कुमार, संतोष प्रसाद मेहता, विक्रम कुमार, नकुल मेहता, कृष्णा मेहता, मंटू मेहता, दीपक मेहता, पंकज पांडेय, गुलटन मेहता, दीपक कुलकर्णी, बबलू मेहता, गोविन्द मेहता, गणपति टेंट रिंकू, अजित मेहता, लालू पासवान, धनेश्वर साव, अनिल पासवान, शिव कुमार मेहता, संजय मेहता सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
डुमरौन पंचायत में होली मिलन समारोह का आयोजन
RELATED ARTICLES
