साहिबगंज : उधवा प्रखंड के नए बीडीओ विशाल पांडेय ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान निवर्तमान बीडीओ राहुल देव से नए बीडीओ विशाल पांडेय ने पदभार लिया। नए बीडीओ ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि प्रखंड का चहुमुंखी विकास करना उनका मकसद है। सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचे इसके लिए वे पूरा प्रयास करेंगे। इस मौके पर प्रखंड कर्मियों ने नए बीडीओ का स्वागत किया। मौके पर बीपीओ गगन बापू,सुमित कुमार,अरूण कुमार गुप्ता,राम प्रसाद चौधरी, बलराम दास सहित अन्य मौजूद थे।
कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता : बीडीओ
RELATED ARTICLES

