सवादांता शफीक अहमद की रिपोर्ट
पतना प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में स्वास्थ्य विभागीय समीक्षातम्क बैठक का प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार द्विवेदी के अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में सभी चिकित्सा पदाधिकारीयो एवं सी एच ओ, एमपीडब्ल्यू , ए.एन.एम एवं सहिया साथी सभी उपस्थित हुए। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी चिकित्सा कर्मियों से अपने-अपने ड्यूटी के बारे में विस्तार से पूछा और कहा कि तुम लोग की ड्यूटी बहुत ही लापरवाही साबित हो रहा है जिससे आज तक कोई ऐसा एक भी अस्पताल का नाम बताएं जो अभी तक रांगा अस्पताल में रेफर होकर अया है। जबकि यहां पर सारी चीजो की सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। लेकिन सही समय पर डॉक्टर अनुपस्थित रहने के कारण मरीजो का सही इलाज नहीं हो पता है। इससे सब पता चलता है कि आप लोग का लापरवाही है जिसके कारण यहां इलाज नहीं हो पा रहा है और वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सख्त लफ्जों पर सभी को निर्देश दिया कि अस्पताल में जो भी कमी है और जिसके कारण डॉक्टर लोग वहां पर उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं उसकी स्पष्टीकरण मांगा और वहां पर डॉक्टरों की जो लिस्ट है समय पर उपस्थित होकर वहां मरीजों का सही इलाज होनी चाहिए और यह जो घोर लापरवाही दिखा जा रहा है यह नहीं चलने वाली है। और जो कर्मी हॉस्पिटल में उपस्थित नहीं रहते हैं उनकी लिस्ट मांगा है एक महीना के अंदर कौन कहां रहता है उसका आवासीय पाता उपलब्ध कारये और क्यों नहीं रहता है।क्या समस्या है उसका भी स्पष्टीकरण मांगा है।
