साहिबगंज : जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जल गुणवत्ता एवं उपयोग विषय पर समुदाय की सहभागिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर घर जल क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम कर रही है।
इस सम्बंध में साहिबगंज पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी गोविंद कच्छप ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने से ज्ञान की वृद्धि के साथ व्यवहारिक जीवन में भी इसका असर पड़ेगा.जल अमूल्य है इसका उपयोग एवं इसका संरक्षण संवर्धन आवश्यक है इसके लिए समुदाय के हर तबके के लोगों को जागरूक होना जरूरी है।श्री कच्छप ने बताया कि कार्यक्रम के तहत जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा उत्कृष्ट 1500 प्रतिभागियों को प्रति व्यक्ति 2000 की राशि देने का निर्णय लिया गया है।
