Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरआधा दर्जन में मवेशी के साथ वाहन जप्त, एक हिरासत में

आधा दर्जन में मवेशी के साथ वाहन जप्त, एक हिरासत में

पाकुड़ : मंगलवार को पाकुड़ के रास्ते पश्चिम बंगाल की ओर जा रही एक पिकअप वैन नगर थाना क्षेत्र के बलियाडांगा गांव के निकट सड़क किनारे फंस गयी। जिसमें लगभग आधा दर्जन पशु ठूस ठूस कर भरे गए थे।उधर से गुजर रहे सत्य सनातन संस्था के सदस्यों ने देखा कि कुछ लोग पशु के साथ क्रूरता से पेश आ रहे हैं। मामले की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर थाना के प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन के नेतृत्व में पुलिसबल मौके पर पहुंचकर मवेशी से संबंधित कागजात की मांग की । कागजात के अभाव में मवेशी लदे वाहन को जब्त कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पुलिस को देखते ही इनके दो साथी पशु तस्कर फरार हो गए।सस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने बताया कि तस्कर पशुओं के साथ क्रूरता कर रहे थे और ये हम बर्दास्त नहीं करेंगे।रंजीत कुमार चौबे ने बताया कि तस्कर मावेशियों को हिरणपुर प्रखंड से पाकुड़ के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। इधर एसपी प्रभात कुमार को भी संस्था के सदस्यों ने जानकारी दी और मवेशी तस्करी पर रोक लगाने की मांग की।थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि हिरासत में लिए गए पशु तस्कर से पूछताछ की जा रही है। जब्त किए गए मवशियों को चिकित्सीय जांच के पश्चात गौशाला में रखने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पशु तस्करी में कौन कौन लोग शामिल हैं। इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments