Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरमाहे रमजान के अलविदा जुम्मा की नमाज़ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न 

माहे रमजान के अलविदा जुम्मा की नमाज़ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न 

राजकुमार भगत

पाकुड़ : शुक्रवार को माहे रमजान के अलविदा जुम्मा की नमाज जिले भर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण माहौल में सादगी के साथ संपन्न हुई।आलमे इस्लाम का मुबारक माह रमजान महीना जारी है ।जो ईद के चाँद के दीदार के साथ खत्म होगा ? अलविदा जुम्मा की नमाज के मौके पर मस्जिदों में नमाज़ अदा करने को लेकर नमाज़ियों की भीड़ देखी गयी। अलविदा जुम्मा की नमाज मुसलमानों के बीच काफी महत्वपूर्ण है। आज के दिन नमाज अदा करने से सभी को विशेष तम्मना होती है। हरिणडांगा जामे अतहरिया के इमाम मौलाना अंजर काशमी ने माहे रमजान और ईद की खुशी को लेकर अपने तकरीर में कहा कि ईद रोजेदारों के लिए इनाम का दिन है । जिस तरह एक मजदूर तीस दिन काम करता है एक माह होने पर उसको तनख्वा मिलता है, उसके चेहरे पर खुशी होती है । ठीक उसी तरह एक माह भूख प्यास की शिद्दत बर्दास्त कर इबादत करने वाले रोजेदारों के कि चेहरे पर ईद के दिन खुशी नजर आती है। ईद की सच्ची खुशी रोजेदारों को हाशिल होती रोजा नमाज़ और इबादत का सवाब अल्लाह खुद देता है । काशमी ने कहा कि रमजान के एक माह का रोजा हर बालिग मर्द और औरत ओर फर्ज है। इसमें अल्लाह की रहमत ,नगफिरत और जहन्नुम से आज़ादी होती है ।अल्लाह रोजेदारों के गुनाहों को जला देता है , यानी माफ कर देता है। रोजे का बदला अल्लाह खुद है। ये सब्र का महीना है ,सब्र का बदला जन्नत है। उन्होंने कहा कि रमजान माह इबादत में गुजरे अपने अल्लाह को राजी करें अपने गुनाहों से माफी मांगे जकात ,सदक़ा ए फितर अदा कर गरीबों को भी ईद की खुशी में शामिल करें। काशमी ने खाश कर नोजवानों से अपील की मोबाइल पर गलत सलत बयान बाजी से बचे। मौके पर मुल्क ने अमन चैन आपसी भाई चारे और मोहब्बत आम करने की दुआ की गई। उधर जिले के हिरणपुर प्रखंड में भी रमजान के पवित्र माहे रमजान की आखिरी जुम्मा शुक्रवार को हिरणपुर में बड़ी मस्जिद में रोजेदारों ने नमाज अदा किया। तपती धूप और गर्मी के बीच भी नमाजियों की रोजेदारों की भीड़ मस्जिदों में देखी गई। वहीं छोटे-छोटे बच्चों में भी नमाज पढ़ने को लेकर उत्साह देखा गया।रमजान महीने के आखिरी जुमा की नमाज अदा की गई। रोजेदारों ने नमाज के बाद अमन शांति की दुआ की प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में रोजेदारों ने अलविदा जुमा की नमाज की तैयारी की गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments