Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरसैन्य फायरिंग रेंज से एक किलोमीटर दूर युवती को लगी गोली, गांव...

सैन्य फायरिंग रेंज से एक किलोमीटर दूर युवती को लगी गोली, गांव में दहशत

रामगढ़: जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के सिधवार फायरिंग रेंज से करीब एक किलोमीटर दूर सिधवार कला गांव के मुंडा टोली में यशोदा नामक 26 वर्षीय युवती दाहिने पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां से सैन्य अधिकारी घायल युवती को इलाज के लिए एमएच ले गये हैं. युवती फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है.

आयरन कर रही थी युवती: आपको बता दें कि रामगढ़ छावनी के सिधवार स्थित फायरिंग रेंज में फायरिंग के दौरान दो गोलियां करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सिधवारकला गांव के मुंडा टोली के महावीर मुंडा के घर के एस्बेस्टस सीट को भेदते हुए घर के अंदर पहुंच गई. जिसमें से एक गोली यशोदा को लगी. वहीं एक गोली उसके बगल में गिरी. जब यशोदा को गोली लगी तो वह जमीन पर बैठकर कपड़ों को आयरन कर रही थी. गोलीबारी की घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि गोली इतनी दूर तक कैसे आयी.

घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान ने पुलिस और सैन्य अधिकारियों को बुलाया और पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सेना के अधिकारी और बरकाकाना ओपी पुलिस मुंडा टोली पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. घायल युवती को सैन्य अधिकारी एंबुलेंस से सैन्य अस्पताल ले गए. हालांकि, अब तक पीड़िता की ओर से बरकाकाना ओपी में किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

घटना की हो रही जांच: मौके पर पहुंचे बरकाकाना ओपी के चेतन कुमार सिंह ने बताया कि युवती के दाहिने पैर में इंसास राइफल की गोली लगी है. गोली वहां तक कैसे पहुंची, इसकी जांच चल रही है. हालांकि, पीड़िता की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. लेकिन आगे की कार्रवाई की जायेगी. इतनी दूर गांव में एक ही समय में गोलीबारी और घर की छत से गोली गुजरने की घटना से ग्रामीणों में दहशत माहौल है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments