बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत झरपो मे पिंटु सोनी की माँ दीप्ती देवी पति सहदेव सोनी का 68 वर्ष की आयु मे आकस्मित मृत्यु हो गयी. उनके आकस्मित मृत्यु पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार, कांग्रेस बीस सुत्री सह मुखिया शिबु सोनी, जीप सदस्य राम प्रसाद कुशवाहा, इत्यादि सम्मानित व्यक्तिओं ने घाट पर पहुंचकर संवेदना जताये. मौके पर दिनेश्वर सोनी, लक्ष्मण सोनी, अर्जुन सोनी, शिव प्रसाद सोनी मनोज सोनी, अशोक सोनी, सचिन सोनी, धीरज सोनी, इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद थे.
झरपो मे दीप्ती देवी के मृत्यु पर शोक व्यक्त करने पहुँचे गौतम
RELATED ARTICLES
