विष्णुगढ़/जीवन सोनी :-विष्णुगढ़ प्रखण्ड मुख्यालय के विष्णुगढ़-गोमियाँ पथ और हजारीबाग-बगोदर एन.एच-522 पर धड़ल्ले से यातायात नियमो की अनदेखी आम-आवाम के द्वारा की जा रही,जिसमे क्या युवा,क्या बड़े सभी की भागीदारी है। सड़को पर युवा तेज रफ्तार के साथ फ़र्राटे भरते नजर आते है,चंद सेकेंड में आँखों से ओझल हो जाते है,कभी-कभी तो युवा एक ही बाइक पर ट्रिपल लोड तो छोड़िए एक बाइक पर चार लोग सवार होकर तेज रफ्तार में राइडिंग करते नजर आते है।जहाँ तक यातायात नियमो की बात हो तो 99.9% लोग तो हेलमेट पहनने की जहमत तो उठाते ही नही।सबसे बड़ी बात तो यह देखी जाती है,अभिभावक अपने नाबालिग बच्चो को बाइक बिना सोचे समझे ही सौप देते है,जिसकी वजह से भी दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है।पिछली दुर्घटनाओं में किसी युवा के पांव गवाने पड़े तो किसी को अपनी जान गवानी पड़ी,फिर भी लोग इन सारी बातों को भूल जाते है।
इस बाबत यातायात नियमो के सख्ती से पालन कराने के बात करते हुए विष्णुगढ़ थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने कहा कि विष्णुगढ़ जनता को इस बात को भली भांति समझना होगा कि,यातायात के नियम आपकी एवं आपके परिवार के सदस्यों के जीवन रक्षा के लिए है,अतः मेरी सख्ती के पहले आप यातायात नियमो का पालन करें। घर से जब भी निकले हेलमेट का उपयोग जरूर करें,बाइक की कागजातों को दुरुस्त करें,बाइक चलाते समय फ़ोन का उपयोग ना करें,ट्रिपल लोड ना चलें,तेज रफ्तार में बाइक चलाने वाले सावधान रहें और सबसे मुख्य बात अपने नाबालिग बच्चो को बाइक किसी कीमत पर ना दें,नही तो अभिभावकों से सरकारी नियम के अनुसार चालान काटे जायेंगे।
