Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand News : गिरिडीह में दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति...

Jharkhand News : गिरिडीह में दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के मस्जिद रोड में रविवार को अहले सुबह एक दुकान में आग लग गई. जिसमें दुकान के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. घटना में लगभग 10 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है.

लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देख दुकानदार को दी सूचना

घटना सुबह के समय हुई है. आसपास के लोगों ने पहले दुकान से धुआं निकलते देखा. इसके बाद देखते ही देखते दुकान से आग की लपटें उठने लगी. आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना और भी अधिक नुकसान हो सकता था.

घटना के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़

घटना के बाद लोगों ने मामले की सूचना दुकान के संचालक को दी. जानकारी मिलते ही दुकान संचालत भागता हुआ दुकान पर पहुंचा और दुकान की हालत देखकर हक्का-बक्का रह गया. साथ ही घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इधर, घटना की सूचना मिलने पर उप मुखिया संघ के अध्यक्ष मोकिम शेख और जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया संतोष रजक घटना स्थल पहुंचकर क्षति का जायजा लिया. साथ ही आपदा राहत के तहत दुकानदार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

दुकानदार ने प्रशासन से की मुआवजे की मांग

बगोदर के प्रीति ज्वेलर्स सह टेलीकॉम एंड वाच की दुकान में आग लगी है. दुकान के संचालक जरमुन्ने निवासी दीपक कुमार ने बताया कि अहले सुबह दुकान से धुआं निकलने की सूचना मोबाइल पर मिली थी. इसके बाद भागते हुए दुकान पहुंचा. दुकान में आग धधक रही थी. दुकानदार ने बताया कि अगलगी की घटना में दुकान में लगी एसी, पंखा, बड़ी संख्या में घड़ी, मोबाइल, सीसीटीवी सिस्टम, चांदी के आभूषण, कैमरा, फर्नीचर आदि जल कर राख हो गए हैं. उन्होंने प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments